कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग, आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
नेपाल में अचानक नहीं भड़का विद्रोह, ओली को बार-बार मिले खतरे के संकेत, ताकत के नशे में चूर करते गए गलतियां, एक्सपर्ट से जानें
नया इतिहास रचने को तैयार राजस्थान! आज राज्य में पहली बार मनाया जाएगा प्रवासी दिवस, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
AirPods Pro 3 लॉन्च: नेक्स्ट-जेन ANC और हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ रेवोल्यूशनरी ऑडियो एक्सपीरियंस, जानें कितनी है कीमत
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे