Next Story
Newszop

घर में अफीम का कारोबार चला रहे आराेपी तस्कर काे पुलिस ने पकड़ा

Send Push
image

बालाेतरा। जिले की जसोल पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए 292 ग्राम विनिर्मित अफीम जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि भोपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी आसोतरा पुलिस थाना जसोल वाला अवैध अफीम बेचने का कार्य करता है। जिसने अपने रहवासीय घर आसोतरा में अफीम लाकर रखी हुई है। सूचना पर जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह व डीएसटी प्रभारी इमरान खान के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने भोपाल सिंह के घर पर दबिश दी गई। तलाशी लेने के दौरान उसके घर से 292 ग्राम विनिर्मित अफीम पाया गया। जिसको बरामद किया गया। आरोपी तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- आरोपी तस्कर भोपाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी से अफीम कहां से लेकर आया और किस-किस को बेचता था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार, नगाराम, मुकेश कुमार, जसोल थाने के हैड कांस्टेबल जैसाराम, विजयसिंह, मांगीलाल, चन्द्रपाल सिंह, महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल सुन्दर शामिल रहे।

Loving Newspoint? Download the app now