जगदलपुर । भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर शुक्रवार 7 नवंबर को कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग में प्रातः 11 बजे वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। साथ ही इस दौरान देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उदघाटन किए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को वर्चुअल तौर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ देखा।
इस मौके पर कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह सहित डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार एवं गीता रायस्त और कमिश्नर कार्यालय समेत कोष-लेखा एवं पेंशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक अवसर पर कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत और अन्य सभी शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आगामी एक वर्ष तक आयोजित किया जाएगा। जो 7 नवंबर 2025 को शुरू होगा और चार चरणों में आयोजित होते हुए 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा। इस दौरान शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और विभिन्न संगठनों द्वारा वंदे मातरम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत, प्रमुख गायकों द्वारा राष्ट्रगीत पर आधारित विशेष संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, और शैक्षणिक संस्थानों में नेशनल कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट-गाइड जैसे संगठनों की सहभागिता से वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और गीत गायन जैसी विशिष्ट गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
You may also like

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!

नमक दुश्मन नहीं, कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कम सोडियम का खतरा




