अजमेर। राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां स्थित नाज होटल में अचानक आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। हादसे के समय होटल में बड़ी संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) ठहरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे होटल में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि यह धमाका होटल के एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) फटने की वजह से हुआ। इसके बाद लगी आग ने पूरी होटल को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया ताकि वह बच सके। नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया। वह बच्चा मामूली रूप से झुलसा है और फिलहाल खतरे से बाहर है।
होटल तक पहुंचने वाला रास्ता बहुत संकरा है, जिससे दमकल और पुलिस की टीम को बचाव कार्य में भारी परेशानी हुई। आग इतनी भीषण थी कि कई दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी दम घुटने और गर्मी की वजह से बीमार हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन दमकल करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। झुलसे हुए लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। एक मासूम समेत पांच अन्य का इलाज जारी है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
You may also like
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग XI में किए दो बड़े बदलाव, हसरंगा और संदीप शर्मा हुए बाहर
वर्षों पूर्व बिछड़ीं रामलली को फिर से मिला पति का साथ कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ सुखद मिलन
US Expands Deportation Criteria for International Students, Triggering Mass Visa Revocations and Legal Backlash
महिलाओं की पीरियड्स प्रॉब्लम और कमर दर्द को कर देगा खत्म ये उपाय 〥
जातिगत जनगणना देशहित में, इसका स्वागत होना चाहिए : किरण चौधरी