देवघर। सावन माह में देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। मंगलवार को नागपंचमी पर तड़के 04:06 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान रहा। सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण कर रहे थे। कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलार्पण करते हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार सावन मेला में अबतक कुल 38 लाख 74 हजार 899 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से रात तक गुंजयमान रहा। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे हैं।
You may also like
ज्वैलरी शॉप में गनपॉइंट पर लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
जींद : जिला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा
सोनीपत:कार में पेट्रोल भरवाकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद : पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : डा. मिड्ढा
सोनीपत: एचटेट परीक्षा की तीनों पाली में 6887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे