Next Story
Newszop

20 अप्रैल को जावद में सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

Send Push
image

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 20 अप्रैल को जावद में सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां सीएम राईज स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, दो नवीन उद्योगो का भूमिपूजन एवं विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण करेंगे। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, एडीएम लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर मयूरी जोक ने शनिवार को सीएम राईज स्कूल परिसर जावद का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

विधायक सखलेचा एवं एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कार्यक्रम स्थल पर डोम एवं मंच निर्माण, आमजनों के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल व्यवस्था, मंच पर अतिथियों के लिए स्वागत की व्यवस्था एवं हितलाभ वितरण व्यवस्था, विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की व्यवस्थातथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का तत्परापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर न.प.अध्यक्ष सोहनलाल माली, श्याम काबरा, सचिन गोखरूसहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now