- हादसे के बाद डंपर चालक मौके से हो गया फरार
 - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर जताया दुख
 
जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर एक कार को टक्कर मारने के बाद एक साथ कई लोगों को रौंद कर निकल गया, जिससे तेरह लोगों की मौत हो गई। डंपर के तीन अन्य गाड़ियों पर पलटने से कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जयपुर कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया है कि हादसे में अभी तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजीव पचार के अनुसार हादसे के समय सोमवार दोपहर करीब एक बजे लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे पर सामान्य ट्रैफिक था। अचानक एक डंपर तेज गति से आया और कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर ने दो अन्य कारों और एक पिकअप वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। डंपर के पलटने से आसपास खड़ी कई बाइकें भी दब गईं और राह चलते कई लोग कुचल गए।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और जिला कलेक्टर एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए कहा है। इस हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में यह आशंका जता रही है कि डंपर चालक शराब के नशे में था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे डंपर को हटाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
You may also like

कोचिंग सेंटर से घर जा रही छात्रा को बाइक सवार छात्र ने मारी गोली, दोनो एक ही जगह कर रहे JEE मेंस की तैयारी

सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, Critical Illness Cover भी है जरूरी, जानें क्यों

अमल झूठ बोल रहा... अवेज दरबार ने मलिक साहब की उड़ाईं धज्जियां, मालती चाहर के सच से हटाया पर्दा, सब उगल डाला

Bihar Election: तेजस्वी ने महिलाओं के लिए की योजना की घोषणा, सत्ता में आने पर सालाना मिलेगी 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता

Monday Box Office: 'बाहुबली द एपिक' की चौथे दिन धम्म से गिरी कमाई, 'द ताज स्टोरी' ने सोमवार को फिर से चौंकाया




