पटना। बिहार में बेगूसराय जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 31 पर 54 होमगार्ड से भरी बस बुधवार सुबह गड्ढे में पलट गई, जिससे सभी होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से चार होमगार्ड की स्थिति नाजुक है और 20 से अधिक होमगार्ड जवानों को काफी चोटें आई हैं। इसके अलावा एक स्थानीय महिला की मौत हो गई है। होमगार्ड के जवान प्रेमचंद कुमार ने बताया कि हम 54 होमगार्ड बलिया ट्रेनिंग सेंटर से बेगूसराय कैंप की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक बाइक बस के सामने आ गई और ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिससे बस सीधे गड्ढे में चली गई। हादसे में 20 से अधिक जवान घायल हैं, जबकि चार की स्थिति नाजुक है। वहीं एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान रोशनी देवी निवासी खगड़िया के रूप में हुई है। रोशनी देवी (मृत महिला) के पति रणवीर यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बेगूसराय जा रहा था। तभी पीछे से आ रही होमगार्ड से भरी बस ने धक्का मार दिया। जिससे मेरी पत्नी की की मौत हो गई, जबकि मेरा बेटा और मैं घायल हो गया।
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आतीˈ क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
संसद में पेश होते ही हंगामा, विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंकी, Video
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा-ˈ दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
बारिश ने भरी नई जान! राजस्थान के माही बांध का जलस्तर बढ़ा चार गेट खोलकर छोड़ा गया पानी, देखे वीडियो
कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई: 7वें दिन का हाल