
रायसेन : जिले के खंडेरा धाम मंदिर में मेला लगा हुआ है. यहां मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मेले में अचानक एक हादसा हो गया. यहां झूले का कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर लोगों को बचाया. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.
मंदिर परिसर में लगे मेले में सैकड़ों दुकानें लगी हैं. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और खरीदारी के लिए आते हैं. यहां झूले भी लगे हैं. एक गोल सर्कल वाले झूले का अचानक कुंदा टूट गया, इस घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को हक्का-बक्का कर दिया. झूले पर सवार लोग डर गए. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. देवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह झूला इंजन द्वारा नहीं, बल्कि पैरों से चलने वाला था. इसी झूले में एक कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद झूले को तुरंत हटा दिया गया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
You may also like
प्रशासक ने किया तालाबों का निरीक्षण, सफाई और प्रकाश की व्यवस्था का दिया निर्देश
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
दिल्ली: अष्टमी पर चित्तरंजन पार्क के दुर्गा पूजा समारोह में जाएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
त्योहारों के मजे पर फिर सकता है पानी! दुर्गा पूजा और दशहरे पर IMD का बड़ा अलर्ट
Gururgam Crime: मैं सुसाइड कर रहा... पत्नी की हत्या करने बाद इंजीनियर ने दोस्त को किया कॉल, पुलिस पहुंची तो कुछ ऐसा था नजारा