दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह को हेली सेवा की सौगात मिलने जा रही है। दमोह से अब हवाई यात्रा के माध्यम से जिले वासियों के लिए अन्य महानगरों तक जाने के लिए एक विशेष सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्य राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया यह सुविधा उन जिलों के लिए प्रदान की गई है, जहां हवाई सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि दमोह को भी इसमें जोड़ा गया है। फिलहाल में होमगार्ड ग्राउंड में बने हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री लोधी ने बताया यह सेवा 365 दिन जारी रहेगी। आने वाली समय में इसमें कुछ और विस्तार समय और मांग के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया मध्य प्रदेश सरकार की यह विशेष सौगात दमोह जिले वासियों को मिलने जा रही है। शीघ्र ही दमोह से हेली सेवा का शुभारंभ होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। उसकी समय सारणी और किन-किन नगरों को यह हेली सेवा जोड़ेगी क्या किराया होगा इसकी जानकारी भी जल्द जनमानस के सामने होगी।
You may also like

श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बीसीसीआई ने जारी किया नया बयान

'कबीर सिंह' फिल्म ने बदल दी जिंदगी, निकिता दत्ता ने बनाया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने: सीएम योगी

दक्षिण कोरिया के मंत्री बोले, 'हमने अमेरिका से किम-ट्रंप की संभावित मुलाकात के एजेंडे पर चर्चा नहीं की'

Shreyas Iyer के फैंस के लिए बड़ी राहत, सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर टीम इंडिया के उपकप्तान




