मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंधित संदिग्ध आतंकवादी जुबैर हंगरगेकर (35) के घर से अल-कायदा इंस्पायर पत्रिका, एके-47 राइफल चलाने और बम बनाने की जानकारी से संबंधित कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इसके बाद एटीएस ने जुबैर के एक साथी को पुणे स्टेशन के पास से बुधवार को हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ चल रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे एटीएस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुणे के कोंढवा इलाके से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर को गिरफ्तार किया गया। पुणे के न्यायालय ने आरोपित जुबैर हंगरगेकर को 4 नवंबर तक एटीएस कस्टडी में भेज दिया है।
हंगरगेकर मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है और वर्तमान में कल्याणीनगर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसका परिवार कोंढवा इलाके में रहता है। हाल ही में जुबैर चेन्नई गया था, वहां से लौटने के बाद वह अपने एक दोस्त से मिला था। इसलिए उसके एक दोस्त को भी संदेह के आधार पर पुणे रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है।
एटीएस के अनुसार जुबैर हंगरगेकर के घर पर तलाशी के दौरान कुख्यात आतंकवादी बिन लादेन के एक भाषण का उर्दू अनुवाद मिला है। हंगरगेकर के पास से अल-कायदा इंस्पायर पत्रिका से एके-47 राइफल चलाने और बम बनाने की जानकारी और तस्वीरें मिली हैं। कितने कट्टरपंथी युवा बच्चे जुबैर के संपर्क में हैं और उसने किसी और को अल-कायदा का सदस्य बनने की सूचना दी है इसकी जांच एटीएस कर रही है।
You may also like

Bihar Chunav 2025: बिहार में अब NDA के वादों को लेकर जिज्ञासा, शुक्रवार को जारी होगा संयुक्त घोषणा पत्र

लखनऊ निकिता केस: भैया-भाभी के बीच में क्यों सोती थी ननद? कारोबारी की साली ने पार्थ की बहन पर लगाए आरोप

बिहार: मोकामा में जन सुराज के नेता की हत्या, तेजस्वी यादव ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया

कर्नाटक: आरएसएस विवाद पर प्रियांक खड़गे ने भाजपा को घेरा, कहा-अदालती आदेशों की गलत व्याख्या बंद करो

कलकत्ता विश्वविद्यालय को मिला स्थायी कुलपति





