बेतिया। अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए बेतिया पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लारियां जिरिया माई स्थान के पास छोटी नहर के समीप छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पराऊ टोला गांव निवासी गुड्डू यादव (पिता हरी यादव), दुबवलिया गांव निवासी रामचंद्र मुसहर (पिता युगा मुसहर) और बसवरिया गांव निवासी महंत मांझी (पिता सुखराम मांझी) के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
You may also like
बांग्लादेश: पीआर प्रणाली को लेकर जमात और एनसीपी में तीखी नोकझोंक
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी` टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
एसएससी क्या है, कौन सी जॉब निकालता है और हर साल कितने मौक़े बनते हैं?
US-India Trade : अगर वो 200% टैक्स लगाएंगे, तो हम भी लगाएंगे, भारत को लेकर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप
आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दीपावली, खुद को बताया सौभाग्यशाली