अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को अपने परिवार के साथ इटली पहुंचे। इसके बाद वे 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंचेंगे। वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान वे 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे।सूत्रों के अनुसार जेडी वेंस के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंचेंगे। वे 22 को आमेर और बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे। 23 अप्रैल की सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के आगरा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे वे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे।जयपुर में जेम्स के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाने की तैयारियां की जा रही हैं। राज्य सरकार ने सभी विभागों के अफसरों को तैनात किया है। खुफिया टीम से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जगहों को बैरिकेडिंग कर बंद किया जाएगा। डेविड के मूवमेंट के दौरान उनकी सुरक्षा टीम के साथ राजस्थान पुलिस भी सादे कपड़ों में रहेगी।
राजस्थान की परंपरा से परिचित कराने का कार्यक्रम
आमेर में वेंस और उनके साथ आने वाले सभी मेहमानों को जोधपुरी साफा पहनाया जाएगा। आमेर महल में ही वेंस को राजस्थान की परंपरा से परिचित कराने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। इसमें उन्हें कठपुतली नृत्य, लोकनृत्य, वेशभूषा और खान-पान से परिचित कराया जाएगा।सुरक्षा जांच के बाद आमेर महल में जयपुर से 12 गाइड नियुक्त किए गए हैं। आमेर महल के साथ ही मेहमानों को जयपुर का इतिहास भी बताया जाएगा। गाइड को समझाया गया है कि वे मेहमानों को एक निश्चित दूरी पर रहकर जानकारी देंगे।
महल के जीर्णोद्धार के लिए लगातार काम हो रहे हैं
आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया- अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आमेर दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनका 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे आमेर महल पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान महल आम पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।छोलक ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति करीब ढाई घंटे महल में रुकेंगे। इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर महल के जीर्णोद्धार को लेकर लगातार काम हो रहे हैं। उनके दौरे के दौरान आमेर महल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। आमेर पहुंचने पर उनका राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा।
वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके निजी वाहनों के अलावा राजस्थान सरकार के 20 वाहन काफिले में रहेंगे। खुफिया पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एक विशेष एंबुलेंस काफिले का हिस्सा रहेगी। इसमें वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। टीम के पास इमरजेंसी में दी जाने वाली सभी दवाइयां और अन्य उपकरण मौजूद रहेंगे। कुछ अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए चिन्हित किया गया है। सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली में वेंस का स्वागत करेंगे। इसके बाद 21 अप्रैल को दिल्ली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। 22 अप्रैल को जयपुर में आमेर पैलेस में वेंस के दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रह सकते हैं।
आरआईसी में करेंगे लंच 22 अप्रैल को दोपहर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यूएस बिजनेस समिट का आयोजन होगा। इसमें वेंस भारत और अमेरिका के व्यापार मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में यूएस और भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वेंस अधिकारियों के साथ लंच करेंगे। इसके बाद शाम को यूएस उपराष्ट्रपति की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात प्रस्तावित है।
13 साल पहले जो बिडेन भारत आए थे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। 13 साल में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले जो बिडेन आखिरी बार साल 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए थे।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस 21 अप्रैल को जयपुर आ रहे हैं। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे और 23 अप्रैल को जयपुर से ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर मंतर जैसे धरोहर स्थलों का भी दौरा करेंगे।
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स