Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चौपट, कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव : दीपक बैज

Send Push

रायपुर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विष्णु देव साय सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ऐलान किया है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है और अपराधियों का राज कायम हो गया है। दुर्ग में छह साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है और रायपुर में तीन साल की बच्ची काे हवस का शिकार बनाया जाता है। मुंगेली में एक बच्ची का अपहरण हुए सप्ताह भर हो गया है, मगर पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। मैं मानता हूं कि ये सरकार की नाकामी है और इन बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस विरोध के जरिए कुंभकरणीय नींद में सोई सरकार को जगाने का काम करेंगे।"

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर दीपक बैज ने कहा, "भाजपा को पहले मणिपुर देखना चाहिए, जहां दो साल के बाद भी कानून-व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। मणिपुर में लगातार दंगे हो रहे हैं और कई लोगों की जान चली गई। वहां राष्ट्रपति शासन एक साल पहले ही लगना चाहिए था, लेकिन वो बात पश्चिम बंगाल की कर रहे हैं। बंगाल में भाजपा नेता ही उपद्रव कर रहे हैं और जितने भी उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें बंगाली भी बोलनी नहीं आती है। इसका मतलब साफ है कि वो प्रदेश के बाहर से आए थे, जिन्हें बंगाल में प्लांट किया गया। भाजपा और केंद्र सरकार बंगाल सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है।"

कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ सरकार के ‘बडेसेट्टी गांव’ के नक्सल मुक्त होने दावे पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार आज ‘बडेसेट्टी’ के नक्सल मुक्त होने का प्रचार कर रही है। मगर, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि कांग्रेस सरकार के समय पर ही वहां नक्सली बैकफुट पर आ गए थे, लेकिन भाजपा सरकार उसे एक इवेंट की तरह पेश कर रही है।"

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now