Next Story
Newszop

नोएडा : पुलिस ने नष्ट की 18.75 लाख रुपए की 2,500 लीटर अवैध शराब

Send Push

नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों से संबंधित लगभग 2,500 लीटर अवैध शराब नष्ट की। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की गई, जिसमें नष्ट की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 18.75 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे "माल निरस्तीकरण अभियान" के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नोएडा/अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा की देखरेख में कार्रवाई पूरी की गई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय), थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

अवैध शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया तथा गड्ढा खुदवाकर उसमें दबाया गया ताकि उसे पूरी तरह नष्ट किया जा सके और भविष्य में किसी भी रूप में उसका उपयोग न हो पाए।

बताया गया कि नष्ट की गई शराब 38 अलग-अलग अभियोगों से संबंधित थी, जो थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए थे। यह शराब अवैध तरीके से बनाई और वितरित की जा रही थी, जो विभिन्न पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त की गई थी।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नोएडा पुलिस भविष्य में भी अवैध शराब, नशे के कारोबार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती रहेगी।

साथ ही, आमजन से भी अपील की गई कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले भी न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त नशे से संबंधित सामान को नष्ट किया जाता रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now