पटना, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से की। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बंगाल की ममता सरकार में हिंदुओं के घरों को जलाया जा रहा है। रिपोर्ट है कि बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठिये घुस आए हैं और वो हिंदुओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ममता बनर्जी को यह समझना चाहिए कि बंगाल भारत का एक अभिन्न अंग है और उनकी सरकार में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। यह दिखाता है कि वह देश को बदनाम कर रही हैं। बंगाल में जो खूनी खेल ममता सरकार के संरक्षण में हो रहा है, उसे देश ने देखा है और देश के लोग उनसे नफरत कर रहे हैं। 2026 के विधानसभा चुनाव में लोग उनकी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे।
बंगाल हिंसा पर काबू पाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियां भेजी गई हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी का आभार जताया है कि उन्होंने लोगों की रक्षा के लिए वहां पर फोर्स भेजी।
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने जो कहा है, वह बिल्कुल ठीक कहा है। मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। केंद्र सरकार को अपने हाथ में बंगाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्योंकि, ममता सरकार में हिंदुओं के घरों को टारगेट किया गया है। महिलाओं को साथ अत्याचार की घटना हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ भारतीय सनातनी हैं। इस पहचान को अपनाना चाहिए। भले ही हमारी पूजा पद्धति अलग हो।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स