Next Story
Newszop

Pahalgam Attack को लेकर नाथद्वारा में हिंदू संगठनों का उबाल, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Send Push

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को नाथद्वारा में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने उपखंड कार्यालय नाथद्वारा के बाहर प्रदर्शन कर मंगलवार को पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर रोष जताया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस हमले को धार्मिक नरसंहार के रूप में चिह्नित कर हमले की आधिकारिक रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को प्रस्तुत की जाए।

जिला धर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी ने कहा कि संगठन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है तथा सरकार से मांग करता है कि इस हमले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। पर्यटकों के परिजनों को राष्ट्रीय कर्तव्य पर शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी, आर्थिक अनुदान व पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही हिंदू संगठनों ने धार्मिक नगरी में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तथा राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं गोवर्धन नाथ की पावन धरा से आते हैं, ऐसे में वे समझ सकते हैं कि धार्मिक नगरी नाथद्वारा में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध लगाना कितना जरूरी है, इसलिए ज्ञापन के माध्यम से उनसे धार्मिक नगरी में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया गया है, इस दौरान संगठन से निशांत शर्मा, गोविंद प्रजापत, पूरण श्रीमाली, कमलेश पालीवाल, गोविंद, गौरव सनाढ्य, उमेश सोनी, श्याम सोनी, राहुल पुरोहित, प्रदीप, शिवम, प्रवीण सहित अन्य मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now