भीलवाड़ा में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े के बाद गुस्साए युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले में घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामा विहार कॉलोनी का है।
रविवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे मामूली कहासुनी के चलते एक युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की सूचना के बाद डिप्टी सदर श्याम सुंदर विश्नोई, डिप्टी सिटी मनीष बडगूजर सहित सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज व जाप्ता मौके पर पहुंचे। सीओ सदर श्याम सुंदर ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले दो दोस्त साहिल पारीक व सोनू जैन रामा विहार में एक महिला के घर आए थे, जहां उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्साए साहिल ने सोनू के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सोनू (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी गर्दन पर चाकू का गहरा घाव है और काफी खून बह चुका है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल चाकू मारने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙