भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती जिलों के लिए 19 करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी किया है। इस बजट से जिलों में जरूरी संसाधन खरीदे जा सकेंगे। शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीमावर्ती जिलों में व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया- बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से मौजूदा हालात पर चर्चा की। सरकार ने सभी को केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
इन जिलों को जारी किया अतिरिक्त बजट
राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों में खाद्य, परिवहन, कैंप दवाएं, उपकरण और अन्य जरूरी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त बजट जारी किया है। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलौदी के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है।
शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- हम सभी दलों के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है।
You may also like
पनीर असली है या मिलावटी, मिनटों में ऐसे करें इसकी जांच, जरूर पढ़िये ˠ
Rajasthan Weather Alert: राज्य के 31 शहरों में बारिश और अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें किस जिले में कैसा रहेगा असर
India : भारत के खिलाफ युद्ध पाकिस्तान के लिए होगा मुश्किल, जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ
रात को पैरों को सिर्फ 5 मिनट पानी मे डुबोएं, मधुमय किडनी समेत 36 बीमारियों को दूर भगाएं• ˠ
Omar Abdullah on Pakistan: IMF द्वारा पाकिस्तान को कर्ज जारी करने के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने जताई कड़ी नाराजगी