सिरोही के भूतगांव में जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान हैं। गुरुवार को विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क कार्य के चलते करीब 4 घंटे तक मार्ग बंद रहा। इसके चलते मंडवारिया, बरलूट और कालंद्री की ओर से आने वाले वाहन चालकों को 2.5 किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ा।
कर्मचारियों ने सड़क पर उचित डायवर्सन व्यवस्था नहीं की। कनिष्ठ अभियंता प्रियंका कुमारी को सूचना देने के बाद ही बाइक सवारों के लिए आंशिक मार्ग खोला गया। गांव में पिछले 15 दिनों से जल संकट है। करीब 3000 लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत पहले 2 घंटे पानी की आपूर्ति होती थी, जो अब घटकर सिर्फ 5 मिनट रह गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइन गलत तरीके से और कम संख्या में बिछाई गई है।
उनका कहना है कि कुछ नेताओं को मुख्य लाइन से सीधे कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसके चलते अन्य घरों में पानी का प्रेशर कम हो गया है। कालिंदी जलदाय विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस पूरे मामले पर जलदाय विभाग और संबंधित अधिकारियों की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
You may also like
हम संतुष्ट थे... आईएमएफ ने किया पाकिस्तान को मिले लोन का बचाव, कह दी ये बड़ी बात
जैव विविधता का महत्व भारत से अधिक कोई अन्य देश नहीं समझ सकता: सीएम योगी आदित्यनाथ
6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
राजस्थान में 600 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना