राज्य की मौजूदा सरकार के विधायक जिला परिषद की साधारण बैठक में हर मुद्दे पर अधिकारियों पर हमला बोलते रहे। इन मामलों में चित्तौड़गढ़ आरटीओ की एक महिला इंस्पेक्टर का कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक ड्राइवर के बाल खींचती और उसे धक्का देती नजर आई थी। इसी वीडियो के संदर्भ में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया।
बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने ट्रक चालक के बाल खींचने की घटना को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यदि चालक की गलती थी तो आरटीओ इंस्पेक्टर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए थी। तुम्हें ड्राइवर के बाल खींचने का अधिकार किसने दिया?
ड्राइवर को जूते से मारना चाहिए- भाजपा विधायक
इस दौरान बैठक में मौजूद कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बेगू विधायक से कहा कि आप ड्राइवर का समर्थन क्यों कर रहे हैं, ड्राइवर को जूतों से पीटना चाहिए। बेगू विधायक सुरेश धाकड़ और बद्रीसादड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी बद्री जाट जगपुरा ने अर्जुन लाल जीनगर के बयान का विरोध किया और कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना गलत है।
श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि आरटीओ अवैध रूप से टैक्स वसूल रहा है।
बद्री जाट ने परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेलरों व ट्रकों में अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है लेकिन आरटीओ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे रस्मी क्षेत्र की सड़कें खराब हो रही हैं। इतना ही नहीं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने एक बैठक में परिवहन विभाग पर जमकर निशाना साधा और अवैध रूप से टैक्स वसूली का आरोप भी लगाया।
कृपलानी ने कहा कि एक आरटीओ इंस्पेक्टर एक निजी गार्ड के साथ मिलकर सड़कों पर वाहनों की चेकिंग के नाम पर पैसे वसूल रहा था। इस संबंध में आरटीओ अधिकारी ने बताया कि आरटीओ कहीं भी चेकिंग नहीं कर रहा है और न ही कोई वसूली की जा रही है।
विधायक के घर के ताले टूटे, पुलिस ने दो महीने में क्या किया?
बेगू विधायक ने बैठक की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और हर अधिकारी से भिड़ गए। धाकड़ ने पुलिस विभाग के प्रतिनिधि एडिशनल एसपी से सवाल किया कि 150 ग्राम अफीम जब्त करने के बाद पुलिस 50 लोगों की सूची लेकर उन लोगों के पास क्यों गई। पुलिस एन.डी.पी.सी. के तहत कार्य करके केवल प्रशंसा पा रही है। धाकड़ ने कहा कि दो महीने पहले उनके घर के ताले टूटे थे, दो महीने में उन्होंने क्या खुलासा किया?
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⑅