सीकर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। पिछले एक सप्ताह से सुबह से ही तेज धूप का दौर भी जारी है। हालांकि अब लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। क्योंकि अब सीकर में तीन से चार दिन तक लू चलने के साथ आंधी और बारिश की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29.5 और अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार को यहां दिनभर धूप तेज रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 4 से 5 दिन तक शेखावाटी इलाके में लू चलने की संभावना है। साथ ही प्रदेश के मौसम में सक्रिय हुए नए सिस्टम के कारण ज्यादातर इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है। सीकर में भी आंधी और बारिश होने पर लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से सीकर में 2 से 3 दिन तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही सीकर में 24 और 25 मई को 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 और 27 मई को आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 25 मई से 8 जून तक नौतपा रहेगा। लेकिन नौतपा के शुरुआती दिनों में आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है। ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के साथ ही तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
You may also like
Billy Joel health issue : मस्तिष्क विकार के कारण सभी आगामी कॉन्सर्ट्स रद्द
अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं Mukul Dev, जानकर ही उड़ जाएंगे होश
साइबर फ्रॉड का गुनहगार भारत लाया गया, अमेरिका से CBI ने अंगद चंडोक का कराया प्रत्यर्पण
मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर जताया शोक, कहा- 'बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए'
पांड्या ब्रदर्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या के बाद क्रुणाल पांड्या भी शर्मनाक लिस्ट में हुए शामिल