जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर टोंक में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। टोंक में बुधवार को घंटाघर पर लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता मोहसिन रशीद ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों पर फायरिंग कर उनकी हत्या की है।
इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है। हर कोई चाहता है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर सख्त कार्रवाई की जाए। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को ईश्वर दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस कायराना हरकत के विरोध में विभिन्न समाज व पार्टियों के नेता व युवा घंटाघर पर एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विकार खान, अब्दुल रज्जाक, अशोक बैरवा, मासूम अली, आतिफ नकवी, अख्तर सुलेमान, अमजद उल्लाह, फरीद खान, खालिद देशवाली आदि मौजूद रहे।
आतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा रोष
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। इसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, बुधवार से जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार सुबह जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया, वहीं बुधवार रात स्थानीय लोगों ने घंटाघर पर मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
You may also like
Tata Nexon EV 45 kWh Variant Gets Bharat NCAP 5-Star Crash Rating: Extended Safety, Power, and Features Confirmed
जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक : पौधरोपण और स्वच्छता अभियान को लेकर अहम निर्णय
पहलगाम आतंकी हमले का देना होगा जवाब, देश अब और नहीं कर सकता इंतजार : अंबादास दानवे
नोएडा : कांगो के प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हमेशा इस दिशा में रखे अपना फ्रिज, कभी नही होगी अन्न धन की कमी ♩