जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिससे पूरा देवपालपुरा गांव शोक में डूब गया। फलसुंड थाना क्षेत्र के इस गांव में मिट्टी के नीचे दबने से ढाई साल के मासूम बालक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी अचानक और चुपचाप घटी कि किसी को पता भी नहीं चला।
एक मासूम बच्चे की खेलते समय जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवपालपुरा निवासी सदाराम का ढाई वर्षीय पुत्र मोटेराम सोमवार को अपने खेत में खेल रहा था। उस समय परिवार के सदस्य ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहे थे। खेलते समय मोटेराम अचानक ढीली मिट्टी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया। जैसे ही वह गड्ढे में गिरा, ऊपर की मिट्टी खिसक गई और वह पूरी तरह से दब गया। यह घटना इतनी शांति से घटी कि खेत में मौजूद परिवार के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब बच्चा आंखों से ओझल हो गया और उसकी आवाज भी नहीं आई तो परिजनों ने उसे इधर-उधर ढूंढना शुरू किया।
मिट्टी हटाते समय हुई आशंका, बचाव कार्य में जुटी पुलिस
जब परिवार ने खेत में मिट्टी के ढेर के पास बच्चे की तलाश शुरू की तो उन्हें संदेह हुआ कि बच्चा मिट्टी के नीचे दबा हुआ हो सकता है। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मिट्टी हटाने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फलसुंड पुलिस थाने को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुमेरदान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस, ग्रामीणों और जेसीबी मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर मिट्टी हटाने का काम शुरू हो गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रात आठ बजे मोटेराम को रिहा किया जा सका।
मासूम बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
मोटेराम को तुरंत फलसुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की पुष्टि के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। निर्दोष की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और पूरा गांव शोक में डूब गया।
You may also like
आकाश सिंह ने की दिग्वेश राठी वाली हरकत, जोस बटलर को बोल्ड कर बना दिया माहौल
SOG: गर्लफ्रेंड पर मेहरबानी करना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगा दी तगड़ी फटकार, जानिए
लगातार 3 शतक, एक दिन में टांग दिए 498 रन... टेस्ट सीरीज से पहले अंग्रेजों ने दी टीम इंडिया को टेंशन
150 अश्लील चैट और कई सारे वीडियो... मोहसिन खान का मोबाइल देख पुलिस भी दंग, 2 और लड़कियों ने सुनाई आपबीती
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में तीन मिनट में 3 अपराधियों ने लूट लिया 15 लाख रुपये, छपरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा