राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना पुलिस ने एक फर्जी सेल्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व सरपंच है। उसकी माँ वर्तमान में सरपंच है। आरोपी आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुद को सेल्स टैक्स ऑफिसर बताकर ट्रक चालकों से ठगी करता था।
एक ट्रक चालक ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दो दिन पहले आरोपी का एक वीडियो सामने आया था जो वायरल हो गया था। आरोपी को कुछ ट्रक चालकों ने पकड़ लिया था। जब उससे पूछा गया कि वह किस विभाग से जुड़ा है, तो वह तरह-तरह के बहाने बनाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले मलाह गाँव इलाके से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी महावीर यादव, निवासी गुरिया, थाना जुरहरा, जिला डीग, ट्रक चालकों से ठगी कर रहा था। उसे कुछ ट्रक चालकों ने पकड़ लिया था। वीडियो में ट्रक चालक महावीर से पूछते दिख रहे हैं कि वह किस विभाग से जुड़ा है, जिस पर महावीर तरह-तरह के बहाने बनाता हुआ दिखाई दे रहा है।
बाद में, मौका मिलते ही महावीर अपनी कार में फरार हो जाता है। पुलिस ने तुरंत वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी। इसके अलावा, आज एक ट्रक चालक राहुल शर्मा ने आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने कितने लोगों से ठगी की है और उसने अपने तरीके कैसे अपनाए। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले गुरिया गाँव का सरपंच रह चुका है। वर्तमान में आरोपी महावीर की माँ फूलवती सरपंच हैं।
You may also like
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें
ट्रंप ने H-1B वीजा पर 100000 डॉलर फीस लगाकर कर दी गलती, कनाडा उठाने जा रहा बड़ा कदम, भारतीयों की बल्ले-बल्ले
राजगढ़ः हाइवे पर खड़े कंटेनर से डीजल व बैट्री चोरी
करूर में भगदड़ के बाद एक्टर विजय का आया बयान
Veterinary vaccine: एक लाख करोड़ रुपये का है वेटरनरी वैक्सीन का ग्लोबल मार्केट, भारत की क्या है तैयारी?