जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर विकसित किए जा रहे राज्य के पहले वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो के पास वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएँगे। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। बजट स्वीकृत होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण से वंदे भारत समेत सभी हाई-स्पीड ट्रेनों के रखरखाव का प्रशिक्षण जोधपुर में ही दिया जाएगा। वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो का निर्माण कार्य भगत की कोठी क्षेत्र में किया जा रहा है।
इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को होगा लाभ
वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो के निर्माण से जुड़ी परियोजना के दूसरे चरण में एक आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव और संचालन से जुड़े इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को यहाँ उच्च मूल्यों और मानकों वाली ट्रेन मशीनरी को संभालने का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हकीकत जानने के लिए पढ़ें यह ग्राउंड रिपोर्ट
प्रशिक्षण केंद्र का पूरा भवन पूर्व-निर्मित लोहे की संरचनाओं का उपयोग करके बनाया जाएगा जिससे निर्माण समय कम लगेगा। प्रस्तावित बजट राशि में सम्पूर्ण डिपो एवं प्रशिक्षण केन्द्र क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हेतु 32 केवी जीएसएस सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है।
इंजीनियरिंग डिपो बनाड़ स्टेशन पर स्थानांतरित
रखरखाव डिपो के निकट वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के उद्देश्य से भगत की कोठी स्थित इंजीनियरिंग डिपो को बनाड़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है।
You may also like
तेजस्वी पर दिलीप जायसवाल का तंज, 'बिहार में बुनियादी ढांचा नहीं बनाने वाले लगा रहे आरोप'
'मुझे हिंदी की सिद्धि ने प्रसिद्धि प्रदान की', आशुतोष राणा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
पुरी में शुरू हुई षोडश दिनात्मक दुर्गा पूजा, 16 दिनों तक चलेगा वैदिक अनुष्ठान
बार-बार छींकता था युवक` 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
Asia Cup इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड, डालें एक नजर