नदबई नगरपालिका प्रशासन क्षेत्र में दो दमकल गाड़ियों में से एक पिछले दो माह से खराब है। मार्च व अप्रैल 2025 में नदबई व आसपास के क्षेत्रों में आग लगने की 20 से अधिक घटनाएं सामने आई, लेकिन दमकल व्यवस्था लचर होने के कारण 80 प्रतिशत मामलों में सामान जलकर राख हो गया।
लाचार दमकल, लाचार प्रशासन
जानकारी के अनुसार नदबई अग्निशमन केंद्र में वर्तमान में मात्र एक दमकल सेवा में है, जो नदबई शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग पर काबू पाने की जिम्मेदारी संभाले हुए है। दूसरी दमकल, जो अधिक क्षमता व प्रभावी उपकरणों से लैस है, पंपसेट व अन्य तकनीकी खराबी के कारण दो माह से बेकार पड़ी है। इस गाड़ी को ठीक करवाने में करीब ढाई लाख रुपए का खर्च आएगा, लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार एक ही समय में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं होने पर एक मात्र चालू दमकल गाड़ी एक ही स्थान पर पहुंच पाती है। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती हैं, तब तक आग लाखों रुपए का सामान जलाकर राख कर चुकी होती है। पिछले कुछ महीनों में हुई आग की घटनाओं में दुकानों, गोदामों और खेतों में रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिए नगर पालिका की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस मामले पर जब फायर इंचार्ज हजारी मीना से सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ बजट की कमी का हवाला देकर मामले को टाल दिया।
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले