शनिवार देर रात सेक्रेटेरिएट में अकाउंटेंट का काम करने वाले 56 साल के घीसालाल शर्मा ने करणी विहार थाना इलाके में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उन्होंने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा और उसकी फोटो कम्युनिटी के WhatsApp ग्रुप में भेज दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, बॉडी को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेज दिया। जांच अधिकारी SI कालूराम के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी के साथ रजनी विहार में रहता था। उसके दो बेटे हिमांशु और यश गुजरात और गुरुग्राम में काम करते हैं।
रविवार सुबह जब परिवार को सुसाइड नोट और WhatsApp ग्रुप में भेजा गया मैसेज मिला, तो वे तुरंत घर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर घीसालाल शर्मा फांसी पर लटका मिला।
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घीसालाल शर्मा कुछ समय से पारिवारिक झगड़ों और ससुराल वालों के बर्ताव से परेशान था। सुसाइड नोट में उसने अपनी मेंटल हालत और परिवार के दबाव का साफ-साफ जिक्र किया था। पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल मैसेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड के पीछे के कारणों को जानने के लिए परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर दिया है और बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।
You may also like

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा

आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए चुनाव के लिए NDA का बड़ा प्लान

मौलवीˈ साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

Jolly LLB 3 on OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'जॉली LLB 3', जानें कब होगा डिजिटल प्रीमियर





