राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर थाना प्रभारी बनने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा में अब तक 51 सब इंस्पेक्टर समेत 103 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समीता ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी को बैठाया था
एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मूल रूप से डावल हाल जालोर सिवाड़ा चितलवाना निवासी समीता कुमारी बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समीता ने 14 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को बैठाया था। डमी अभ्यर्थी के जरिए उसका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ था।
पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं
वीके सिंह ने बताया कि आरोपी समीता जोधपुर पुलिस लाइन में तैनात थी और एसओजी ने उसे जोधपुर पुलिस लाइन से पकड़ा। उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं। वहीं, बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
You may also like
स्मार्ट सेंसर बच्चों को दर्द निवारक दवाओं की ओवरडोज से बचाएंगे
शेयर और बॉन्ड का बेहतरीन मिलाजुला ऑप्शन है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, जानें ये कैसे बनाता है अमीर
राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा बंधा रोड, 18-24 मीटर चौड़ी होगी सड़क, सर्किल रेट से दोगुने दामों पर होगी जमीन खरीद
अभिनव शुक्ला ने बिना नाम लिए रजत दलाल को दिया करारा जवाब, रुबीना दिलैक की फिटनेस पर यूट्यूबर ने उठाई थी उंगली
सेना के रिटायर्ड कैप्टन को पीट-पीटकर मार डाला, हिला कर रख देगी हरियाणा की ये खबर