चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपालसागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के कारण 3 से 5 मई तक जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
गाड़ी संख्या 19605, मदार जं.-उदयपुर सिटी ट्रेन मदार जं. से रवाना होने वाली 6 मई को कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगुलेट की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 6 मई को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार जं. रेलसेवा 6 मई को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
You may also like
केदारनाथ यात्रा के लिए जून माह की 07 मई से बुकिंग
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दिखाया जज्बा, ऑस्ट्रेलिया से रोमांचक मुकाबले में 2-3 से हार
गर्मी में पेयजल संकट, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
तीन केन्द्रों में नीट की परीक्षा, 1080 परीक्षार्थियों का पंजीयन
आयुष्मान कार्ड बनाने वाली कंपनी का टेंडर समाप्त, काम बंद