राजस्थान में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में आज से नौतपा भी शुरू हो रहा है, जो 25 मई से 8 जून तक रहेगा। इस दौरान तापमान 50 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। जबकि कल यानि शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी से काफी राहत मिली। जिससे तापमान में मामूली राहत मिली है। जबकि जयपुर में देर रात आई आंधी और बारिश ने तापमान में भी गिरावट ला दी है और कई जगह पेड़-पौधे भी उखड़ गए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए आंधी, बिजली गिरने और लू का रेड अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को बारिश और तेज आंधी से तापमान में गिरावट
इस बीच, मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक आंकड़ा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और सीकर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज आंधी दर्ज की गई सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री, अलवर में 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 43.5 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, बाड़मेर में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 45.0 डिग्री और श्रीगंगानगर में 44.6 डिग्री तथा माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को 15 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार सुबह जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत कहीं-कहीं हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज तूफान की संभावना है। वहीं, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कहीं-कहीं तेज सतही हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ आंधी, हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में और बढ़ोतरी को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसके अनुसार, अगले 48 घंटों में कुछ सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और इसके 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है। अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में अगले 2-3 दिन अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने तथा कुछ स्थानों पर लू चलने का अनुमान है। पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से अनुमान है कि अगले 4-5 दिन में राज्य के कुछ हिस्सों में शाम के समय मेघगर्जन के साथ बौछारें पड़ेंगी तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
You may also like
बारात से बालक का अपहरण, सात घंटे बाद बरामद
लखनऊ : कैसरबाग बस अड्डा पर वकीलों के गुटों में फायरिंग, दो घायल
Sandeep Reddy Vanga new film : स्पिरिट' में प्रभास के साथ दिखेंगी तृप्ति डिमरी, संदीप रेड्डी वांगा संग दोबारा करेंगी काम
1971 की जंग में कराची पर हमले में रॉ के जासूसों की क्या थी भूमिका - विवेचना
भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल ने कहा: 'बड़ा सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी'