बुधवार को प्रसादी कार्यक्रम में चूरमा-बाटी खाने से 50 लोग बीमार हो गए। इनमें 39 बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सिरोही जिले के भूला गांव की है। गांव में गमेती समाज की ओर से मंगलवार को प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। परिजन बच्चों को गोद में और महिलाओं व बुजुर्गों को खाट पर सड़क तक लाए। वहां से निजी वाहन से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सरूपगंज के सरकारी अस्पताल में 9, निजी अस्पताल में 21, अन्य निजी अस्पताल में 4 और रोहिड़ा अस्पताल में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुछ लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया।
खाद्य विभाग ने लिए सैंपल
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामलाल के निर्देशन में चिकित्सा टीम ने उपचार शुरू किया। फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने पर पिंडवाड़ा बीसीएमओ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित चिकित्सा विभाग की टीम भूला गांव पहुंची। प्रसादी स्थल का निरीक्षण किया गया। खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर चूरमा व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने कहा- जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घर तक नहीं पहुंचे वाहन, खाट पर सड़क तक लाए
भुला गांव के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया-भुला गांव में गमेती समाज की ओर से प्रसादी का आयोजन किया गया था। प्रसादी खाने के बाद 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जहां प्रसादी का आयोजन था, वहां तक वाहन नहीं पहुंच पाए। ऐसे में परिजनों ने बच्चों को हाथों में उठाकर व बुजुर्गों को खाट पर लिटाकर सड़क तक पहुंचाया। वहां से निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
You may also like
IPL 2025: 17 मई से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट, देखें बचे हुए मैचों का फुल शेडयूल यहां
Celebrity Couple : घर वापसी पर विराट-अनुष्का का जोरदार स्वागत, बच्चों से मिलकर दादी की आंखों में आई चमक,
राजस्थान के सीमा से सटे जिलों में भीषण गर्मी का कहर! चलने लगी हीटवेव, 47 डिग्री तक पहुंचा पारा
क्या गौतम गंभीर का किया धरा है ये सब प्लान? विराट कोहली ने इसलिए टेस्ट को कह दिया अलविदा
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?