धौलपुर में एनएच-123 पर सैंपऊ कस्बे के बाईपास पर कदम खंडी हनुमान मंदिर मोड़ पर ईको कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको कार बाइक से टकराकर खेत में जा गिरी और तीन बार पलटी खा गई। हादसे में ईको सवार 5 लोग और बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।
सभी घायलों को पहले सैंपऊ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सुरेश चंद ने बताया कि वह गुजरात के भरूच में अपने भाई के परिवार के साथ रहता है। गांव में चाचा की मौत की खबर मिलने पर वह भरतपुर बस स्टैंड से ईको किराए पर लेकर गांव जा रहा था। सैंपऊ बाईपास पर मोड़ के पास अचानक हाईवे पर एक बाइक आ गई और दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में ईको सवार सुरेश, संजय, संजय की पत्नी प्रीति और उनके बच्चे सृष्टि और प्रियांशु घायल हो गए। बाइक सवार सुमन पाराशर और उसका बेटा रुआल भी घायल हो गए।थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?
अगर खा रहे है चावल और रोटी साथ तो बढ़ा रहें हैं बहुत सी बीमारी,एक्सपर्ट की ये बातें खोल देंगी आंखें
Good Luck Signs : घर से निकलते समय आपके साथ हो जाएं ये 7 चीजें, तो मिल सकता है चारों दिशाओं से लाभ
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर, पॉपुलर अमेरिकी कंपनी ने चीन में अपनी गाड़िया के निर्यात पर लगाई रोक
दिल्ली रात में क्यों तपती भट्टी बन रही? जानें लोगों पर क्या हो रहा इसका भीषण असर, जेब से भी कनेक्शन