सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही के चलते पाटोली से बामनवास तक 140 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा मेगा हाइवे सड़क निर्माण कार्य 4 साल से अधूरा पड़ा है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क पर पड़ी बजरी के कारण लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं सड़क पर उड़ती धूल के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
साथ ही लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। सड़क निर्माण की कछुआ गति के कारण 4 साल बाद भी कार्य अधूरा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने बोरिंग चौराहा स्थित मांचड़ी मोड पर सड़क पर बजरी तो डाल दी है। लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इसके कारण धूल उड़ रही है।
दुकानों में धूल जमने से खाद्य सामग्री व अन्य सामान खराब हो रहा है। वहीं बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ती धूल के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जबकि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग गंगापुर सिटी से अलवर जयपुर दिल्ली तक जाता है। लेकिन ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
लोगों ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की है। साथ ही सड़क पर उड़ रही धूल से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके मीना का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए कह दिया गया है।
You may also like
पति की इस हरकत से परेशान होकर दामाद के साथ भागी थी 42 साल की सास, बेटी ने बताई पूरी कहानी “ ˛
भारत के हवाई हमले, कहा- सिर्फ़ उन्हें निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, पाकिस्तान ने मानी भारी नुक़सान की बात
आलू के कारण एक परिवार की दुखद मौत: जानें क्या हुआ
पति के लिए भाग्यशाली महिलाएं: चाणक्य की शिक्षाएं
शादी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ने के 6 प्रमुख कारण