भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबले के दौरान आमने-सामने होंगी, जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान को सबसे बड़ा जख्म देना चाहेगी।
राजकुमार शर्मा ने आईएएनएस से कहा, "एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया के फैंस उत्साहित हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है। ऐसे मुकाबले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। मुझे लगता है कि भारत इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेगा और मुकाबला जीतेगा।"
अभिषेक शर्मा इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 6 मुकाबलों में अब तक 51.50 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं।
सुपर-4 मुकाबलों में अभिषेक 74, 75 और 61 रन की पारी खेल चुके हैं। फैंस चाहते हैं कि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में शतक लगाए।
पिता ने कहा, "फैंस दुआ कर रहे हैं कि अभिषेक शतक पूरा करें। शायद इस मैच में भगवान उनकी मनोकामना पूरी करें। मैं चाहता हूं कि अभिषेक अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने देश को जिताएं।"
भारत ने इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में यूएई के खिलाफ 9 विकेट, जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध 7 विकेट से मुकाबला जीता। इसके बाद ओमान को 21 रन से हराया।
पिता ने कहा, "फैंस दुआ कर रहे हैं कि अभिषेक शतक पूरा करें। शायद इस मैच में भगवान उनकी मनोकामना पूरी करें। मैं चाहता हूं कि अभिषेक अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने देश को जिताएं।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरी ओर, इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले जीत चुकी पाकिस्तानी टीम ने जिन दो मैचों को गंवाया, वह मुकाबले भारत के ही खिलाफ खेले गए थे।
Article Source: IANSYou may also like
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत
Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, गर्मी से मिली राहत
LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, इतना महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर
मानसून की 'घर वापसी' शुरू! राजस्थान-पंजाब से लौटा, पर यूपी-बिहार में अभी डालेगा डेरा
आईआईटी खड़गपुर में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया : 'बेहतर जीवन के लिए सही भोजन'