Next Story
Newszop

WATCH: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक और जस्मिन, MI की टीम IPL सस्पेंशन के बाद घर आई वापस

Send Push
image

IPL 2025 पर एक हफ्ते के लिए लगे सस्पेंशन के बाद हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया(Jasmin Walia) के साथ मुंबई एयरपोर्ट(Mumbai A irport) पर नजर आए। मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी, उनके परिवार और स्टाफ भी इसी दौरान एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। MI की टीम पहले धर्मशाला जाने वाली थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और बढ़ते सुरक्षा खतरे के चलते यात्रा टल गई।

Loving Newspoint? Download the app now