जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बुधवार (30 जुलाई) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोट्स क्लब में खेले जा रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
जिम्बाब्वे की टीम में बेन कुरेन और ब्रायन बेनेट चोट से ठीकर वापस आ गए हैं, वहीं सिकंदर रज़ा,विन्सेंट मासेकेज़ और न्यूमैन न्यामहुरी की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (डब्ल्यू), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।
You may also like
छात्र ने मांगी छुट्टी, शिक्षक ने कर दी हैवानियत की सारी हदें पार — बीड़ी का छिलका मुंह में ठूंसा, बेहोशी की हालत में पहुंचा घर
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आज आएगा फैसला, प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत ये हैं आरोपी
प्रेमी के साथ भागी 2ˈ बच्चों की मां लौटी वापिस जब पति को लगी खबर तो
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर ख़ौफ़
सरिस्का में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे: प्रशासन की लापरवाही से महीनों से बंद पड़े कैमरे, शिकारियों के लिए रास्ता साफ़