भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, "पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए इस हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। पीड़ित परिवारों की पीड़ा अकल्पनीय है। इस मुश्किल समय में भारत और पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी है। हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।"
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम में मासूमों पर हुए इस बर्बर हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।"
हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने 'एक्स' कहा, "सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। आतंक कभी नहीं जीत सकता। हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं।"
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, "यह आतंकी हमला बेहद दिल तोड़ने वाला है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। नफरत और हिंसा के खिलाफ हम सबको एकजुट रहना होगा। हमारी दुनिया में आतंक की कोई जगह नहीं है और हमें हर हाल में नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना होगा।"
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, "कश्मीर एक बेहद सुंदर इलाका है, जहां क्रिकेट की वजह से मुझे कई बार जाने का मौका मिला। वहां पर्यटकों की हत्या की खबर से दिल दुखा है। भारत को अस्थिर करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।"
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, "पहलगाम की इस घटना से मन व्यथित है। सभी पीड़ितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।"
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। भारत जवाब देगा।"
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ है। पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। हमें मानवता और एकता के साथ खड़े रहना होगा।"
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। भारत जवाब देगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
Government Jobs: बीएससी नर्सिंग पास इस बंपर भर्ती के लिए सकते हैं आवेदन
शक्ति दुबे ने बताया UPSC 2024 टॉप करने का राज, जिंदगी के किसी एग्जाम में नहीं हारेगा बच्चा, मां-बाप उठाएं कदम
स्पीड में भगा रहा था ई-रिक्शा... मधुमक्खी के डंक के बाद कंट्रोल खोकर पलटी गाड़ी, दबकर चोट लगने से मौत
UP School Time Change: यूपी के कई जिलों में बदला स्कूल का समय, गर्मी के प्रकोप शुरू, नए टाइम की घोषणा
Jaipur: दुबई से शादी में आए थे जयपुर के नीरज, पत्नी के साथ गए थे घूमने, पहलगाम आतंकी हमले हुई मौत