आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन पर सिमट गई। कप्तान सोफी डिवाइन ने टीम के लिए शानदार 85 रन की पारी खेली, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 45 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी मे नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे घातक रही।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मुकाबला सोमवार (6 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने काफैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज सुज़ी बेट्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन केर 23 रन बनाकर आउट हो गईं। प्लिमर ने भी 31 रन की पारी खेली।
कप्तान सोफी डिवाइन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे। डिवाइन ने ब्रुक हॉलिडे के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की अहम साझेदारी निभाई। हॉलिडे ने भी 45 रन बनाए।
हालांकि, इनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी फिर से लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज मैडी ग्रीन (4 रन), इसाबेला गेज (10 रन) और टेल-एंडर्स कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। नतीजतन, न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके। मारिजाने कैप, क्लो ट्राईऑन और नादिन डी क्लार्क और अन्य गेंदबाजों को भी 1-1 विकेट मिला।
You may also like
आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
पुतिन और नेतन्याहू ने की मध्य पूर्व के हालात पर चर्चा
बिहार चुनाव में झामुमो के प्रवेश से उसके राष्ट्रीय पार्टी बनने का मार्ग प्रशस्त होगा
लेबर रूम को ही बना डाला डिस्को! पति-पत्नी ने बच्चे के जन्म से पहले किया ऐसा धमाकेदार डांस कि वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल
जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपये का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों` के लिए 'जन्नत' हैं.