Sai Sudharsan Catch: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 11 अक्टूबर को भारतीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ये कैच शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के आठवें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल ने घुटने पर बैठकर स्वीप शॉट मारा। ये बॉल कैंपबेल के बैट से मिडिल हुआ था जिसके बाद वो सीधा शॉर्ट लेग पर तैनात खिलाड़ी साईं सुदर्शन की तरफ गई।
गौरतलब है कि इसके बाद जो हुआ उसे करिश्मा ही कहा जाएगा क्योंकि यहां साईं ने कैंपबेल के बैट से मिडिल हुई गेंद को हैरतअंगेज अंदाज़ में पकड़ लिया जिसे देखकर कैरेबियाई खिलाड़ी के मानो होश ही उड़ गए। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साईं के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बता दें कि कैंपबेल का कैच पकड़ने के दौरान साईं को हाथ पर चोट आई जिस वज़ह से उन्हें मैदान छोड़कर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर ना हो। ये भी जान लें कि दिल्ली टेस्ट में कैंपबेल का बवाल कैच पकड़ने से पहले साईं ने टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 165 गेंदों पर 87 रनों की पारी भी खेली थी।
@imjadeja breaks the opening stand with Indias first wicket, giving #TeamIndia an early advantage. Catch the LIVE action https://t.co/tg7ZEVlTSH#INDvWI 2nd Test, Day 2 | Live Now on Star Sports JioHotstar pic.twitter.com/60acjVZnAV
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2025बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी इनिंग में 11 ओवर खेलकर 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 134.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
You may also like
शुभमन गिल ने शतक से चकनाचूर किया रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, इस मामले में दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले मुझसे बात की गई: रवींद्र जडेजा
बैंक फ्रॉड मामले में ईडी ने अहमदाबाद में छह ठिकानों पर मारा छापा
मुंबई : कोर्ट ने गैंगस्टर डीके राव को पुलिस कस्टडी में भेजा, धमकी देने का आरोप
एपीएल के ब्रांड एंबेसडर राम चरण ने पीएम से की मुलाकात, बोले- उनका मार्गदर्शन तीरंदाजी की विरासत को मजबूत करेगा