अगली ख़बर
Newszop

Jasprit Bumrah इतिहास रचने के करीब, T20I में भारत का एक गेंदबाज ही बना पाया है ये रिकॉर्ड

Send Push
image

India vs Australia 2nd T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शुक्रवार (31 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतेहासिल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा।

टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट

बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 76 मैच की 74 पारियों में 96 विकेट लिए हैं। अगर वह 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट

अर्शदीप सिंह- 101 विकेट

हार्दिक पांड्या- 98 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 96 विकेट

युजवेंद्र चहल- 96 विकेट

लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड खतरे में

बुमराह अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर तेज गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश) सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने के मामले में पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जिन्होंने इसके लिए 76 पारियां खेली थी।

बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 17 विकेट हासिल किए हैं।

The first #AUSvIND T20I has been abandoned due to rain. Scorecard https://t.co/VE4FvHBCbW#TeamIndia pic.twitter.com/biJYDFe9Ah

mdash; BCCI (@BCCI) October 29, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बुमराह को गेंदबाजी को मौका नहीं मिला था क्योंकि बारिश के कारण मुकाबला बनेतीजा रहा था। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 9.4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें