India vs West Indies 1st Test Day 1 Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। मेजबान भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से अभी भी 41 रन पीछे है। भारतीय टीम की शुरूआत ठीक रही, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा, जिन्होंने 54 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन फ्लॉप रहे औऱ 19 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन राहुल 114 गेंदों में 53 रन और कप्तान शुभमन गिल 42 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए पहले दिन कप्तान रोस्टन चेज और जेडन सील्स ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। India Ends Day 1 in a commanding Position!#INDvsWI #KLRahul pic.twitter.com/b29miWis7f — CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2025 भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। टीमें: भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी` पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख के निधन पर जताया शोक
सिंदूर खेला के साथ दुर्गा महोत्सव संपन्न, सुख-समृद्धि की कामना
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन