मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एलेक्स टर्नर और एलेक्स ली यंग ने 5.4 ओवरों में 28 रन जुटाए।
टर्नर 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के खाते में दो ही रन जुड़ सके थे कि यंग (18) भी चलते बने।
टीम 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद स्टीवन होगन ने कप्तान विल मालाजचुक के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। विल 45 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से स्टीवन होगन ने जेड हॉलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाए। जेड ने इस बीच 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 4 चौकों के साथ 38 रन टीम के खाते में जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।
भारतीय खेमे से दीपेश देवेंद्रन ने 45 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अनमोलजीत सिंह और खिलन पटेल ने 1-1 शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के ऑलआउट होने के साथ पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलियाई खेमे के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच भारत ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। अब दोनों देश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेंगे।
Article Source: IANSYou may also like
Aadhaar Card में अलग अलग चीजें अपडेट कराने पर अलग अलग लगता है शुल्क, जानें कब देना होता है कितनी शुल्क
Sharadiya Navratri 2025: महानवमी के दिन आप भी जरूर करें ये छोट छोटे उपाय, मिलेगा इसका लाभ
1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम
मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार, अक्टूबर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा अहसास
मुख्य सचिव से सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष, तीन साल के लिए नियुक्ति