-md.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप ए दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की।
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर काबिजभारतीय टीम को को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के सुपर 4 राउंड में पहुंचने के साथ यह भी तय हो गया की 21 सितंबर को दुबई में उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
You may also like
दशहरे से शुरू हो रहे करेंसी नोटों के स्विमिंग पूल में तैरेंगे ये लोग; शनि का नक्षत्र परिवर्तन 4 राशियों को दिलाएगा अपार धन
कर्नाटक में जाति जनगणना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदू समाज को तोड़ने का लगाया आरोप
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' पर यादव समुदाय का विरोध
SBI, PNB, BOB से सिर्फ आधार-पैन पर पाएं ₹1 लाख तक का लोन, बिना गारंटी – जानें आवेदन की प्रक्रिया
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख आई सामने, ऑनलाइन होगी सेलेक्टर्स की मीटिंग