New Zealand Women vs Bangladesh Women, ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 11वां मुकाबला शुक्रवार (10 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे की शानदार साझेदारी की बदौलत 227 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर सिर्फ 4 रन पर आउट हुईं, जबकि अमेलिया केर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। सुज़ी बेट्स ने 29 रन की पारी खेली, लेकिन रन आउट होकर टीम को झटका दे गईं।
इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। डिवाइन ने 85 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं ब्रुक हॉलिडे ने 104 गेंदों में 69 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मैडी ग्रीन ने 25 रन का योगदान दिया, लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाजियां टिक नहीं सकीं और टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन तक ही पहुंच पाई।
बांग्लादेश की ओर से राबेया खान सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं फाहिमा खातून, नाहिदा अक्टर, मारूफा अक्टर और निशिता निशि को 1-1 सफलता मिली।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, सुमैया एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, निशिता एक्टर निशि।
You may also like
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा
बदायूं में पूर्व MLA फैमिली की बढ़ी मुश्किल, पिता योगेंद्र को पहले से उम्रकैद, अब बेटे कुशाग्र सागर पर FIR
Toyota से लेकर Mercedes तक! गौतम गंभीर के गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की कारें
IPPB GDS Executive Recruitment 2025: Apply for 348 Vacancies
अभी और कितने दिन रहेगा मॉनसून? गुलाबी ठंड ने दे दी है दस्तक, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट