अगली ख़बर
Newszop

सूर्यकुमार यादव Rocked जेकर अली Shocked... आप भी देखिए कैसे घुटने पर आया बांग्लादेशी कप्तान; देखें VIDEO

Send Push
image

Suryakumar Yadav Diving Direct Hit Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का चौथा मुकाबला बीते बुधवार, 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक डाइविंग डायरेक्ट हिट करके बांग्लादेशी कप्तान जेकर अली (Jaker Ali) को रन आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना बांग्लादेश की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर सैफ हसन ने बॉल को कवर की तरफ पुश करके एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई। जान लें कि ये ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सबसे बड़ी गलती थी।

ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के लिए कवर की पॉजिशन पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव तैनात थे जिन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को रन चुराने के लिए दौड़ते देखते ही, गेंद की तरफ दौड़ लगाई और उसे पकड़कर डाइव करते हुए सीधा विकेटकीपर एंड की तरफ स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट मार दिया। ये एक बेहद ही कमाल का थ्रो था, जो विकेट पर लगा और ये साफ कर गया कि बांग्लादेशी कप्तान जेकर अली की पारी यहां खत्म हो गई है।

बता दें कि जेकर अली इस तरह आउट होने से काफी नाखुश थे, हालांकि अपनी नाराज़गी के बावजूद उन्हें उदास चेहरे के साथ वापस पवेलियन लौटना पड़ा। वो 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। आप उनके आउट होने का वीडियो नीचे देख सकते हो।

We promised you SKY-diving didn#39;t we? Watch #INDvBAN LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/ybZ6PVngoR

mdash; Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: सुपर-4 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (75), हार्दिक पांड्या (38), और शुभमन गिल (29) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैम हसन ने 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह भारतीय टीम ने ये मुकाबला 41 रनों से जीता।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें