Next Story
Newszop

रिटायरमेंट से ठीक पहले एयरपोर्ट पर विराट-अनुष्का की कैमरे के लिए खास स्माइल; देखिए VIDEO

Send Push
image

टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) को अलविदा कहने से ठीक पहले विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) की जोड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। दोनों ने पपराज़ी को देखकर मुस्कुराते हुए पोज़ भी दिए। अनुष्का ने विराट को आईडी थमाई और लगेज चेक करती नजर आईं। विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से रिटायरमेंट का ऐलान किया।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन उससे कुछ मिनट पहले उनकी और अनुष्का शर्मा की एक झलक मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिली। सुबह-सुबह दोनों मुंबई से रवाना होते दिखे, जहां पपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया।

हालांकि दोनों थोड़े जल्दी में थे, लेकिन फिर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज़ दिए। एक वीडियो में अनुष्का विराट को आईडी देती और लगेज चेक करती नजर आईं। कपल ने आरामदायक और स्टाइलिश आउटफिट्स पहने थे ndash; विराट ने बेज लिनन शर्ट और पैंट पहनी थी, जबकि अनुष्का ओवरसाइज़्ड पिंक-नीली स्ट्राइप्स वाली शर्ट और बैगी जीन्स में नज़र आईं।

VIDEO:

VIDEO | Cricketer Virat Kohli (imVkohli) and wife Anushka Sharma (AnushkaSharma) were spotted at Mumbai airport earlier today. Virat Kohli has announced his retirement from Test cricket, ending a spectacular run in the format which celebrated him as its saviour at a time whenhellip; pic.twitter.com/8eADw5HImM

mdash; Press Trust of India (PTI_News) May 12, 2025

इसके थोड़ी ही देर बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाला इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, टेस्ट क्रिकेट ने मुझे परखा, गढ़ा और ज़िंदगीभर साथ रहने वाले सबक सिखाए।rdquo; उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहना मुश्किल बताया लेकिन कहा कि यह फैसला अब सही लगता है।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (virat.kohli)

फैंस के लिए यह पल काफी इमोशनल रहा, लेकिन विराट की विदाई उतनी ही रॉयल और रियल लगी, जितना उनका सफर रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now