UAE vs Oman Asia Cup 2025: सोमवार (15 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने 69 रन और आलीशान शराफू ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में हर्षित कौशिक ने ताबड़तोड़ 19 रन जोड़कर टीम को 170+ स्कोर तक पहुंचाया।
टी20 एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत शानदार रही। ओपनर मुहम्मद वसीम और आलीशान शराफू ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 50 रन जोड़े और पारी को मजबूत आधार दिया।
पहला विकेट आलीशान शराफू (51 रन, 38 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) के रूप में गिरा, जिन्हें जितेन रामानंदी ने बोल्ड किया। उन्होंने वसीम के साथ 88 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद आसिफ खान (2) और मुहम्मद जोहैब (21) जल्दी आउट हो गए।
कप्तान मुहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। आखिरी में हर्षित कौशिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया।
ओमान की ओर से जितेन रामानंदी ने 2 विकेट लिए, जबकि समय श्रीवास्तव और हसनैन अली शाह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
अब ओमान को सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए 173 रन का पीछा करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), सैयद आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन अली शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेनकुमार रामानंदी। यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जवाद, जुनैद सिद्दीकी।
You may also like
उत्तर प्रदेश में बिना गठबंधन के पंचायत चुनाव लड़ेगा रालोद: त्रिलोक त्यागी
भारतीय संस्कृति के प्रणेता एवं प्रचारक हैं महर्षि वाल्मीकि : महेश चंद्र श्रीवास्तव
अयोध्या के लिए नई उड़ानों की शुरुआत, श्रद्धालुओं के लिए आसान यात्रा
फहीमा खातून के सामने भीगी बिल्ली बन गई थीं इंग्लिश क्रिकेटर्स, हारकर भी दिल जीत गई बांग्लादेशी खिलाड़ी
कुंडली में शनि दोष? इन 5 संकेतों को नजरअंदाज न करें, जानें बचाव के उपाय!