World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। वह मैच की शुरुआत में ही समझ गई थीं कि उन्हें खिताबी मैच में रोकना मुश्किल है।शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से ठीक पहले चोटिल प्रतिका रावल की जगह ली थी। इसके बाद उन्होंने 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मेग लैनिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "मैं उनके (शेफाली) खेलने के तरीके से बिल्कुल भी हैरान नहीं थी। वह पिछले कुछ वर्षों से आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए काफी सफल रही हैं। वह गेंद को सीधा मैदान के बीचों-बीच जोर से मारने की कोशिश करती हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने फाइनल में शेफाली की पारी का थोड़ा-सा हिस्सा देखा। मैं शुरुआत में ही समझ गई थी कि वह गेंद को सीधा साइट स्क्रीन की दिशा में खेलने की कोशिश कर रही हैं और वर्टिकल बैट से खेलना चाहती हैं। जब भी वह ऐसा करती हैं, तो उन्हें रोकना वाकई बहुत मुश्किल होता है।" शेफाली वर्मा विश्व कप 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थीं। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली को इस टीम से जोड़ा गया था। शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरीं, जिसमें सिर्फ 10 ही रन बना सकीं। इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा बनाए रखा। शेफाली वर्मा विश्व कप 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थीं। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली को इस टीम से जोड़ा गया था। Also Read: LIVE Cricket Scoreइस पारी में शेफाली ने 78 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 87 रन की पारी खेली। इसके बाद 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 2 विकेट निकाले। भारत ने 52 रन से खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। शेफाली वर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। Article Source: IANS
You may also like

सरकारी योजना में 'पार्टनरशिप' का झांसा देकर भाजपा नेता की पत्नी से 5 लाख की धोखाधड़ी

मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलना निश्चित : प्रदीप शास्त्री

चुनार ट्रेन हादसे के 5 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिले दो-दो लाख

शाकिब अल हसन बने रॉयल चैंप्स के कप्तान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में नई टीम की धमाकेदार एंट्री

जिंदगी बचाने में नर्सों की भूमिका अहम: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक




