CSK vs RR Match Prediction: का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। खैर, आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है, और कौनसी टीम जीत हासिल कर सकती है?
CSK vs RR Match Details
मैच | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच- 62 |
वेन्यू | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
तारीख और समय | 20 मई, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
मैच | 30 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 16 |
राजस्थान राॅयल्स | 14 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
दिल्ली की पिच बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करती हुई नजर आएगी, जिसके कारण हाई-स्कोर वाले मुकाबले होते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में गुजरात ने यहां पर दिल्ली के खिलाफ 200 रनों के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था।
CSK vs RR Probable Playing XIs ( संभावित प्लेइंग 11): चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11ःआयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11ःयशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- यशस्वी जायसवालचेन्नई बनाम राजस्थान मैच में युवा यशस्वी जायसवाल बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि पिछले मैच में जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- नूर अहमदचेन्नई बनाम राजस्थान मैच में स्पिनर नूर अहमद बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि पिछले मैच में नूर ने केकेआर के खिलाफ चार ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
CSK vs RR IPL 2025: आज का मैच कौन जीतेगा? सिनैरियो 1CSK ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
RR का पावरप्ले स्कोर – 50-60
पहली पारी का स्कोर – 180-200
CSK ने जीत हासिल की
सिनैरियो 2RR ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
CSK का पावरप्ले स्कोर – 50-60
पहली पारी का स्कोर – 180-200
RR ने जीत हासिल की
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
You may also like
'आखिर ट्रंप के पास ऐसा कौन सा तरीका था, जो दोनों देश मान गए': मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
Benjamin Netanyahu's Big Announcement Regarding Gaza : पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान, फिलिस्तीनियों से कहा-खाली करें इलाका
एसीसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम के हटने की खबर का बीसीसीआई सचिव ने किया खंडन
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 19, 2025
King और Alan Walker का नया सिंगल 'Story of a Bird' हुआ रिलीज